सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अपडेट"सोनभद्र- ई टेंडरिंग खदान में मिट्टी ढहने से पोकलैन ड्राइवर व खलासी की मौत

अपडेट"सोनभद्र- ई टेंडरिंग खदान में मिट्टी ढहने से पोकलैन ड्राइवर व खलासी की मौत

सोनभद्र- डाला लंगड़ा मोड़ स्थित एक खदान मे शाम लगभग साढ़े चार बजे मिट्टी काटते वक्त पोकलैन पर मिट्टी का टीला खिसकने से पोकलैन आपरेटर व खलासी की मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी ,तहसीलदार ओबरा, चोपन थाना प्रभारी किरण कुमार सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुच कर राहत कार्य में जूट गए । प्रतिदिन की भातिं एक पोकलैन मशीन मिट्टी का टीला काट रहा था की अचानक मिट्टी का टीला भरभरा करके पोकलैन मशीन पर गिर गया मिट्टी का टीला गिरने की वजह से पोकलैन मशीन के केबिन मे दब गए । मिट्टी के टीले से दबने की जानकारी होते ही राहत कार्य करने का प्रयास किया जा रहा था तभी अचानक बारिश होने लगी घंटो बारिश के चलते राहत कार्य बंद हो गया । 

ऊची पहाड़ी पर बरसात होने की वजह से राहत कार्य मे दिक्कतें आनी लगी। घटना स्थल पर रो रहे प्रभुनरायण पुत्र सीताराम ने बताया की मेरा भाई 22 वर्षीय रविशंकर यादव पुत्र स्व सीताराम निवासी अम्माटोला पोकलैन मशीन पर खलासी का कार्य कर रहा था जिसका अभी तक पता नही चल सका है और खेमपुर कोन निवासी महेश राम ने बताया की मेरा लड़का 34 वर्षीय सतेन्द्र पोकलैन पर आपरेटर था जिसका तलाश किया जा रहा है । वही देर शाम कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद कर लिए गए । घंटों इंतजार के बाद दोनों का शव मिला तो परिवार के लोग दहाड़े मार कर रो पड़े । उधर घटना का निरीक्षण करने गए नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया की मिट्टी का टीला धसकने से दो लोग दब गए थे । दोनों का शव बाहर निकाल लिया गया है । पुलिस शव को कब्जे में लिया है । मौके पर देर रात तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही।

0 Response to "अपडेट"सोनभद्र- ई टेंडरिंग खदान में मिट्टी ढहने से पोकलैन ड्राइवर व खलासी की मौत"

Post a Comment