सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- लाखों टन कोयले के अवैध भंडारण को मैनेज करने के लिए सफारी होटल में बुलाई गई थी बैठक

सोनभद्र- लाखों टन कोयले के अवैध भंडारण को मैनेज करने के लिए सफारी होटल में बुलाई गई थी बैठक

(Demo pic)

सोनभद्र। पूर्व मध्य रेलवे के कृष्णशिला रेलवे कोल साइडिंग के पास पाए गए लाखों टन कोयले के अवैध भंडारण से भले ही रेलवे के लोग किसी तरह का लेना-देना नहीं होने की बात कह रहे हैं लेकिन चारकोल का खेलकर लाखो टन कोयले का स्टॉक बनाने वाले कुछ तथाकथित ट्रांसपोर्टर मामले को मैनेज करने में जुटे है। सूत्रों की माने तो सफारी होटल में मामले को मैनेज व खबरों को प्रकाशित नही करने को लेकर औडी निवासी एक व्यक्ति जो ट्रांसपोर्टर के आड़ में कोयला चोरी का लंबा कारोबार फैला रखा है द्वारा पार्टी दी गई थी जहा भोजन और पैकेट की भी व्यवस्था की गई थी। पर कुछ वरिष्ठ पत्रकारों का इस पार्टी में नही पहुंचने से मामला हल नहीं हो सका। पूरे मामले को मैनेज करने में तमाम छोटे बड़े कोयला चोर लगे हुए है।                                    

इसको लेकर जहां आंतरिक जांच शुरू हो गई है। वहीं एक रिपोर्ट भी रेलवे बोर्ड को भेजे जाने की बात सामने आई है। प्रशासन की कार्रवाई और रेलवे की तरफ से सख्ती के दावों के बीच कोयले के नाम पर चारकोल से भरी 54 बोगी वाली रैक कृष्णशिला पहुंचने के बाद अनलोडिंग के लिए कोई सामने नहीं आने से यह स्पष्ट है कि कोयले का जो भंडार मिला है वह प्रथम दृष्टया कोयले में चारकोल  की मिलावट का ही परिणाम लग रहा है जॉच की जद में कुछ पुलिस कर्मी भी आ रहे है जिनकी कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में है अभी एक सप्ताह पूर्व ही शक्तिनगर पुलिस ने कृष्णशीला साइडिंग से दस लोगो को कोयला भंडारण के मामले में हिरासत में लिया था पर धन बल के आगे पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। कुछ ही दिनों में कोयले की काली कमाई से काली स्कार्पियो सहित अकूत संपत्ति बनाने वाले औडी निवासी उक्त व्यक्ति की चर्चा जोरों पर है।

0 Response to "सोनभद्र- लाखों टन कोयले के अवैध भंडारण को मैनेज करने के लिए सफारी होटल में बुलाई गई थी बैठक"

Post a Comment