सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-बैंक ऑफ बड़ौदा ने बच्चो में स्कूल बैग वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

सोनभद्र-बैंक ऑफ बड़ौदा ने बच्चो में स्कूल बैग वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

सोनभद्र:- बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा रॉबर्ट्सगंज ने बैंक का 115वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें देवरी ग्राम पंचायत में  स्थित प्राइमरी विद्यालय में बुधवार को बच्चों में स्कूल बैग व लंच पैकेट वितरित किया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार वासवानी ने मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना व साइबर अपराध से बचने के बारे में जानकारी दी

इस मौके पर मुख्य शाखा प्रबंधक अशोक कुमार वासवानी,सीनियर मैनेजर संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थापना दिवस तो हर वर्ष मनाया जाता है लेकिन इस बार का स्थापना दिवस विशेष है, क्योंकि हम लोग बच्चों के बीच आकर अपनी खुशियों को बांटना हमारे लिये सौभाग्य की बात है। रॉबर्ट्सगंज शाखा के प्रबन्धक अशोक कुमार वासवानी ने कहा कि बच्चों की जितनी भी मदद की जाय, कम है। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिये। हम अपने बैंक के स्थापना दिवस को इन बच्चों के बीच मनाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


इस अवसर पर बैंक अधिकारी अविनाश कुमार,राजीव कुमार, दीपांजलि कुशवाहा,रिकी कुमारी,पूजा शर्मा,अभिषेक कुमार,पीयूष कुमार,भारत भूषण,पुष्पराज, आनन्द कुमारसहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रेखा रानी ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक  ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया !

0 Response to "सोनभद्र-बैंक ऑफ बड़ौदा ने बच्चो में स्कूल बैग वितरित कर मनाया स्थापना दिवस"

Post a Comment