सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-भीषण जाम व सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ के कारण आम जनता कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम

सोनभद्र-भीषण जाम व सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ के कारण आम जनता कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम

सोनभद्र-वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के औड़ी-शक्तिनगर फोर लेन सड़कों पर बांसी से लेकर शक्तिनगर तक खड़े कोल परिवहन से आए दिन लग रहे घंटो देर भीषण जाम व हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के कारण आम जनता सड़को पर उतर कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम। सड़कों पर खड़े कोल परिवहन से न सिर्फ किमी की दूरी तय करने में छोटे बड़े वाहन सवार लोगों को घंटो से ज्यादा समय लग रहे हैं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को काल के गाल समाने का ग्राफ भी तेज़ी से बढ़ गया है। जिसके कारण औड़ी-शक्तिनगर फोर लेन मुख्य मार्ग किलर रोड के रूप में विख्यात होता जा रहा है। पूर्व में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त और वन वे सड़क होने को हादसों का प्रमुख कारण बताया जा रहा था। इन समस्याओं से निजात पाने को लेकर ऊर्जांचल वासियों के कथित प्रयास के बाद औड़ी-शक्तिनगर फोर लेन मार्ग का निमार्ण भी हो चुका है। जिसके बाद से फोर लेन सड़कों पर भीषण जाम व सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ और भी तेजी से बढ़ने को लेकर ऊर्जांचल वासियों मे आक्रोश व्याप्त हैं ! फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा होते ही बांसी से लेकर शक्तिनगर तक की सड़को को कोल परिवहन द्वारा पार्किंग स्थल में तब्दील कर 24 घंटे बेतरीब ढंग से लंबी कतारें लगा खड़े हो रहे हैं!

इससे न सिर्फ लोगों का सफर मुश्किल हो रहा है बल्कि स्कूली छात्र छात्राओ,मरीजों,यात्रियों,ड्यूटी कर्मचारियों,व्यापारियों को भी इस जाम के झाम से घंटो देर सामना करना पड़ रहा है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी तेज़ी से बढ़ गया है। जिसके बावजूद भी शासन प्रशासन,ट्रांसपोर्टर सहित परियोजनाओ के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण इन समस्याओं का भुग्त भोगी बन आम जनता को भुगतना पड़ रहा है ! शुक्रवार की दोपहर शक्तिनगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद आक्रोशित सैकड़ों स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर उतर इन समस्याओं से निजात पाने को लेकर घंटो देर सड़क जाम कर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे थे ।

0 Response to "सोनभद्र-भीषण जाम व सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ के कारण आम जनता कर रही त्राहिमाम त्राहिमाम"

Post a Comment