सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-पान मसाला व्यापारी के घर पर जीएसटी का पड़ा छापा मचा हड़कंप

सोनभद्र-पान मसाला व्यापारी के घर पर जीएसटी का पड़ा छापा मचा हड़कंप

- सुत्रों की माने तो लाखों रुपए की कर चोरी का है अनुमान

चोपन। नगर के एक चर्चित पान मसाला के थोक विक्रेता के घर पर शुक्रवार को देर जीएसटी विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने छापेमारी की। टीम की छापेमारी के बाद बड़े व्यवसायी अपने-अपने अभिलेख को छिपाने में जुट गए। टीम ने प्रतिष्ठान से कर चोरी के अहम अभिलेख की जांच की। ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में पहुंची वाणिज्यकर विभाग की टीम ने अभिलेखों की जांच शुरू कर दी। दुकान से सामानों की खरीद बिक्री से संबंधित अभिलेखों की भी जांच की गई। आरोप है कि पान मसाला व्यापारी द्वारा व्यापक स्तर पर व्यापार कर की चोरी की जा रही थी जिसके बाद पुख्ता सबूत और इनपुट मिलने के बाद पूरी टीम द्वारा औचक छापेमारी की गई। टीम के हाथ क्या अहम सुराग मिले हैं यह अधिकारी बताने से बचते रहे। चर्चा है कि महत्वपूर्ण अभिलेख भी साथ ले गए हैं। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि प्रतिष्ठान से संबंधित महत्वपूर्ण रिकार्ड लेकर जांच की जा रही है। कितने की गड़बड़ी मिली है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है। गौरतलब है कि जैसे ही टीम द्वारा गुटखा व्यवसायी के घर पर निरिक्षण शुरू हुआ तो इस बात की जानकारी नगर के अन्य व्यवसाइयों को भी तत्काल हो गई जिसके बाद हड़कंप मच गया |

0 Response to "सोनभद्र-पान मसाला व्यापारी के घर पर जीएसटी का पड़ा छापा मचा हड़कंप"

Post a Comment