सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा नगर पंचायत में पिछड़ी जातियों की वार्डवार जनसंख्या  रैपिड सर्वे शुरू

अनपरा नगर पंचायत में पिछड़ी जातियों की वार्डवार जनसंख्या रैपिड सर्वे शुरू

अनपरा/सोनभद्र। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन शासन, नगर विकास अनुभाग-एक लखनऊ के पत्र संख्या 2017 के बाद नवसृजित / सीमा विस्तारित क्षेत्रों के सीमाओं में परिवर्तन हुआ है। उस नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के प्रयोजनार्थ, पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों की संख्या के अवधारण के सम्बन्ध में शासनादेश दिनांक 07 अप्रैल, 2017 (सलग्नक- के स्थान पर निर्धारित समय सीमा का प्रपत्र पृथक रूप से सलग्न) में दिये गये निर्देशानुसार पिछड़ी जातियों की वार्डवार जनसंख्या के अवधारण हेतु द्रुत सर्वे (रैपिड सर्वे) किये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। उक्त कार्य को समयबद्ध पूर्ण कराने हेतु जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय सोनभद्र के -25 जून, 2022 के अनुपालन में नगर पंचायत अनपरा जनपद सोनभद्र हेतु निम्नलिखित कर्मचारियों / अधिकारियों को प्रगणक/ पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया है।

0 Response to "अनपरा नगर पंचायत में पिछड़ी जातियों की वार्डवार जनसंख्या रैपिड सर्वे शुरू "

Post a Comment