सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- इमानदारी की मिसाल बने दो सगे भाई

सोनभद्र- इमानदारी की मिसाल बने दो सगे भाई

■रोड पर गिरे सोने चांदी के आभूषण को मालिक को किया वापस

चोपन/सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रजधन निवासी दो सगे भाईयो ने इमानदारी की मिसाल पेश की है। मोटर साइकिल के डिग्गी से थैला मे से गिरा जगह -जगह विखरे लाखों रूपये से अधिक कीमती सोनी चांदी के आभूषण को एकत्रित कर असली मालिक को सौप दिया है।जिसको  लेकर इमानदारी की मिशाल बने रजधन के दो सगे भाईयो का क्षेत्र मे चर्चा बना हुआ है बताया जाता है की चोपन थाना क्षेत्र के रजधन के रहने वाले जयप्रकाश जायसवाल उर्फ बल्लर व उनके सगे भाई श्रवण कुमार जायसवाल बुधवार की सांय करगरा मीतापुर मार्ग के महुआंव खुर्द मे जगह जगह गिरे सोने की नथिया, मंगलसूत्र,मांग टीका,सोने की अंगूठी,चांदी की करधनी,हाथ की मेहंदी,पैर का पायल समेत आभूषण मिले इसकी सूचना पुर्व प्रधान महुआंव कला एंव समाजवादी के ओबरा बिधान सभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव व कमलेश यादव"उर्फ" नेता यादव को दी उसके बाद भुक्तभोगी अपना आभूषण खोजते खोजते थके हारे रजधन आ पहुचे तब उक्त दोनो भाईयो ने पुछा की आप क्या खोज रहे है भुक्तभोगी ने बताया की हम लोग बनारस के रहने वाले है बघनारी निवासी दिगंबर चौबे के यहा अपने लड़के की बारात लेकर आए है मोटरसाइकिल के डिग्गी से हम लोग का सोने चांदी का आभूषण कही गिर गया है। तब दोनो भाईयो ने अपनेघर पर बैठाकर चाय पानी पिलाई उसके बाद सभी समानो का बारीकी से पुछताछ की सही सामान का विवरण व रसीद दिखाने पर पुरी तरह संतुष्ट हो जाने पर सभी आभूषण वापस कर दिए जिसके इमानदारी की सराहना की चर्चाए शुरू हो गयी।

0 Response to "सोनभद्र- इमानदारी की मिसाल बने दो सगे भाई"

Post a Comment