सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- अनुपस्थित चल रहे सफाई कर्मियों के खिलाफ सेक्रेटरी को मिली जांच

सोनभद्र- अनुपस्थित चल रहे सफाई कर्मियों के खिलाफ सेक्रेटरी को मिली जांच

- मार्च में भी दिया गया था नोटिस,न काम पर आए न जबाब दिया

- पूर्व अधिकारियों पर भी गिर सकती है रिकवरी की गाज

म्योरपुर।स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के राजस्व गाँव खैरी और आलिया टोला में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा घर बैठे वेतन लेने का मामला तूल पकड़ने के बाद सोमवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि दत्त मिश्र ने सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी कर जांच कर रिपोर्ट तलब की है।जिसे लेकर खलबली मच गया है। ए डी यो पंचायत श्री मिश्रा ने  बताया कि तीन मार्च को भी खैरी के सफाई कर्मी को नोटिस जारी किया गया था जिसका उसने जबाब नही दिया न काम पर आया जबकि दूसरा सफाई कर्मी काम पर लौट आया है।उसने काम करते हुए फ़ोटो भी शेयर किया है।वही सूत्रों की माने तो काम न किये जाने की परम्परा इसके पूर्व तीन सहायक विकास खण्ड अधिकारी के कार्यकाल से शुरू हुई थी।जिसमे एक अवकाश प्राप्त सहायक विकास अधिकारी है के कार्यकाल से शुरू हुई थी।उसके बाद दो और अधिकारी आये वे भी बिना काम किये बेतन दिलाते रहे।जो परम्परा बन चुकी थी। ऐसे में अगर जांच में यह साबित होगा कि बिना काम किये सफाई कर्मी वेतन लेते रहे तो पूर्व अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। सेल फोन पर सहायक विकास अधिकारी रविदत्त मिश्र ने बताया कि जांच के लिए पत्र दिया गया है उसके बाद जो भी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

0 Response to "सोनभद्र- अनुपस्थित चल रहे सफाई कर्मियों के खिलाफ सेक्रेटरी को मिली जांच"

Post a Comment