सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
समाज सेवी संजीव सिंह ने ईएसआई डिस्पेंसरी अनपरा में खोलने की की मांग

समाज सेवी संजीव सिंह ने ईएसआई डिस्पेंसरी अनपरा में खोलने की की मांग

अनपरा/सोनभद्र - अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित अनपरा तापीय परियोजना लैंको परियोजना हिंडालको रेनू सागर परियोजना एवं कोयला की ककरी परियोजनाओं में कार्यरत संविदा एवं ठेकेदारों के श्रमिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की श्रमिक हित में सबसे बड़ी योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्ड धारक श्रमिकों को  मेडिकल सुविधा के लिए कोई बीमारी या गंभीर बीमारी होने पर श्रमिकों को तत्काल लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का डिस्पेंसरी खुल जाने से श्रमिकों को मेडिकल सुविधा की बहुत बड़ी श्रम विभाग द्वारा श्रमिक हित में चल रही इस मशहूर योजना का लाभ मिल सकेगा श्रमिकों को मेडिकल लाभ लेने के लिए राज्य बीमा निगम का हॉस्पिटल रेणुकूट में स्थित है जिससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है संजीव सिंह जन विकास मंच के संयोजक ने उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को पत्र के माध्यम से यहां के श्रमिकों के हित में तत्काल राज्य बीमा निगम के डिस्पेंसरी अनपरा नगर पंचायत में खोलने के लिए मांग किया है जिससे अनपरा क्षेत्र के अतिरिक्त शक्तिनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना खड़िया बीन कोयला परियोजना में  तमाम हजारों कार्यरत श्रमिकों को भी इसका लाभ मिल सकेl

0 Response to "समाज सेवी संजीव सिंह ने ईएसआई डिस्पेंसरी अनपरा में खोलने की की मांग"

Post a Comment