सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- 12वीं में खुशी केशरी टॉप,जिले का नाम किया रोशन

अनपरा- 12वीं में खुशी केशरी टॉप,जिले का नाम किया रोशन

अनपरा/सोनभद्र। 18 जून 2022 को यूपी बोर्ड 2022 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें इन्टरमीडिएट में सोनभद्र से जिला टॉपर एक बिटिया ने किया है आपको बताते चलें कि जनपद सोनभद्र जिले के अनपरा पश्चिमी परासी वार्ड नं- 10 डीह बाबा निवासी गोविंद केशरी पुत्री खुशी केशरी 90.80% पाकर जनपद में जिला टापर की हैं। खुशी ने जिला टॉपर कर अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है। रिजल्ट घोषित होते ही बिटिया खुशी का इंटरव्यू लेने तमाम मीडिया के लोग पहुंचे इस दौरान माता पिता व सगे संबंधी उपस्थित होकर बिटिया खुशी को मिठाई खिलाकर बधाई दिए तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान मीडिया इंटरव्यू में खुशी ने कहा मैं भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहती हूं और इसके लिए सभी गुरुजनों सहित माता-पिता और भाई बंधुओं सहित सरकार की मदद चाहती हुं। आपको बताते चलें कि खुशी अनपरा तापीय परियोजना आवसीय परिसर स्थित 'डॉ अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा सोनभद्र की छात्रा है।



सोनभद्र जिले की श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर की छात्रा ममता कुमारी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप किया है। उन्होंने 92.50 अंक हासिल किया है। 600 में 555 नंबर प्राप्त कर उन्होंने विद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सोनभद्र जिले के अधिकांश विद्यालयों का परीक्षापरिणाम जहां शत-प्रतिशत रहा। वहीं हाईस्कूल के 84.27 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाबी पाई। 92.50 फीसदी अंक के साथ चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर की छात्रा ममता जहां पूरे जिले में टाॅप पर रहीं। वहीं कुल 28 छात्र-छात्राओं ने टाॅपटेन में जगह बनाकर जिले और विद्यालय का नाम रौशन किया।
 
92 प्रतिशत अंक के साथ सोनांचल इंटर कालेज घोरावल के गौरव यादव,शहीद भगत सिंह इंटर कालेज बड़गांव, तरावां की शिवांगी,कुबेर साहू कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौडिहा,चतरा के बलिराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 91.83 प्रतिशत अंक के साथ राजकीय इंटर कालेज दुद्धी के धर्मेंद्र कुमार और मां विंध्यासिनी इंटर कालेज पापी, कसयां कला के हर्ष कुमार ने तीसरे, 91.67 फीसद अंक अर्जित कर आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के आदित्य कुमार यादव,डा.अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा के आनंद कुमार,गांवकुंडा,शिवद्वार स्थित जीपीडी इंटर कालेज के अमन यादव,गीतांजलि पब्लिक स्कूल डुमरिया,भरौली के अजय सिंह चैथे स्थान पर रहे।

91.50 प्रतिशत अंक के साथ डा. अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा के अविनाश कुमार ने जिले में पांचवां, 91.33 प्रतिशत अंक हासिल कर शिक्षा विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुअरा के प्रियेश कुमार मौर्य ने छठवां स्थान अर्जित किया। 91 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के प्रियांशु कुमार ठाकुर और लक्ष्मी कुंवर,चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के वैभव श्रीवास्तव,जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क की जागृति यादव ने सातवां,90.83 फीसद अंक अर्जित कर आदर्श इंटर कालेज राबटर्सगंज के निशांत कुमार,चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर की अंजली सिंह और खुशबू, ओम शिव शिवा इंटर कालेज मधुपुर की संजना ने आठवां स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई। 

90.67 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट, बाल विद्या मंदिर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओबरा, श्रीनाथ पारसनाथ इंटर कालेज विरधी ने नौवां, 90.50 प्रतिशत अंक हासिल कर आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट की कुमकुम शर्मा,हंसवाहिनी इंटर कालेज कसयां के सूर्यप्रताप और सुष्मित मिश्रा,छत्रपति साहू जी महाराज हाईस्कूल कम्हरिया के शिवम कुमर,कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया, खैराही के अक्षय कुमार ने पूरे जिले में दसवां स्थान अर्जित कर जनपद और विद्यालय का मान बढ़ाया।

0 Response to "अनपरा- 12वीं में खुशी केशरी टॉप,जिले का नाम किया रोशन"

Post a Comment