सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- इस मशीन के उपयोग से मदिरा की दुकानों से किये जा रहे अवैधानिक कार्यो को रोकने में मिलेगी सहायता

सोनभद्र- इस मशीन के उपयोग से मदिरा की दुकानों से किये जा रहे अवैधानिक कार्यो को रोकने में मिलेगी सहायता

सोनभद्र - जनपद सोनभद्र की देसी,विदेशी,बियर व मॉडल शॉप  आबकारी दुकानों पर लगाई जाने वाली point of sale machine की training अनज्ञापी और विक्रेताओ को collectrate मीटिंग हाल में दी गयी। आगामी माहो में उक्त मशीन सभी दुकानों पर लगाई जानी है। इसी के माध्यम से मदिरा की शीशियों पर लगे qr code को scan करके मदिरा की बिक्री सुनिश्चित की जायेगी। इस मशीन में स्कैन के पश्चात मदिरा की तीव्रता,मूल्य,धारिता और ब्रांड का नाम स्क्रीन पर दर्शित होगी। इस मशीन के उपयोग द्वारा अनुज्ञापी थोक विक्रेता से मदिरा हेतु मांगपत्र प्रस्तूत कर सकता है। मदिरा का स्थांतरण विभाग की पूर्वानुमति से आवश्यक शुल्क का भुगतान करके किसी अन्य दुकान पर किया जा सकता है। दुकान पर कितनी मदिरा संचित है इसका भी पता मशीन के द्वारा ज्ञात किया जा सकता है। इस मशीन के उपयोग से मदिरा की दुकानों से किये जा रहे अवैधानिक कार्यो को रोकने में सहायता मिलेगी।यह मशीन सम्पूर्ण राज्य में oasys cybermetrics प्राइवेट limited द्वारा लगायी जा रही है व भविष्य में इन्ही के द्वारा टेक्निकल support और सेवाएं प्रदान कर अनुज्ञापिओ की समस्या का समाधान किया जायेगा।

0 Response to "सोनभद्र- इस मशीन के उपयोग से मदिरा की दुकानों से किये जा रहे अवैधानिक कार्यो को रोकने में मिलेगी सहायता"

Post a Comment