सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 सोनभद्र- वन विभाग के मिलीभगत से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी

सोनभद्र- वन विभाग के मिलीभगत से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी

चोपन/सोनभद्र -  सरकार भले ही लाख दावे कर ले कि कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा लेकिन जिता जागता यह तस्वीर सरकार के दावे का पोल खोलने के लिए काफी है भले ही जनपद में बालू की साइटे चालू कर दी गई हैं कि लोगों को बालू की आपूर्ति सही तरीके से हो सके परंतु स्थानीय वन विभाग के  मिली भगत  डाला रेंज कार्यालय से चंद मीटर कि दूरी  चोपन क्षेत्र में धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली और टीपर से बालू का अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है जिसका जिता जागता सबूत यह तस्वीर है सुत्रों की माने तो बिते कुछ माह तक चोपन गाँव में बालू का अवैध खनन बंद हो गया था परंतु इधर कुछ दिनों से वन विभाग के मिली भगत से एक बार पुनः शुरू हो गया है सूत्रों कि माने तो पहले तो एक फिक्स रकम हर महीने दिया जाता था किंतु अब साप्ताहिक हो गया है वहीं बालू के खनन मे लिप्त लोग राजस्व को चूना लगाते हुए विभाग के सह पर वर्षो फल फूल रहे अवैध खनन करता जो कि डाला वन रेंज में ठेकेदार भी है सरकार को भी बदनाम करने में लगे हुए हैं सुत्र बताते हैं कि प्रतिदिन सोननदी से तीन चार ट्रीप बालू खनन किया जा रहा है जैसे ही रात अपने सबाब पर होती है यह बालू माफिया अपने आदमियों को जगह जगह लगा देते हैं जो लोकेशन बताते हैं और धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम देते हैं वहीं इस बाबत ओबरा वनक्षेत्राधिकारी व डाला रेंजर से मोबाइल नंबर पर बात करना चाहा तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया।

0 Response to " सोनभद्र- वन विभाग के मिलीभगत से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी "

Post a Comment