सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- परियोजना में आग लगने से फोरमैन झुलसा,आए दिन आगजनी की घटनाओं से कर्मचारी भयभीत

सोनभद्र- परियोजना में आग लगने से फोरमैन झुलसा,आए दिन आगजनी की घटनाओं से कर्मचारी भयभीत

- रेनुसागर पावर डिविजन में आए दिन आगजनी की घटनाओं से कर्मचारी भयभीत 


अनपरा। रेनुसागर पावर डिविजन में आए दिन आगजनी की घटनाओं से कर्मचारी भयभीत होकर कार्य करने को विवश है। लगातार दो दिनों में हुई आगजनी की दो घटना से जहा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है वही एक फोरमैन आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बता दे कि पहली घटना शनिवार की शाम की बताई जा रही है जहा परियोजना के एक और दो नंबर यूनिट के  फीडर में आग लग गई थी । जिसे किसी प्रकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के 24 घंटे भी नही बीते थे कि रविवार को परियोजना के सात नंबर यूनिट में फ्लैशिंग होने से परियोजना में अफरा तफरी मच गई। घटना में फोरमैन शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में परियोजना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

आए दिन परियोजना में आग लगने से कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को विवश है। तानाशाही रवैए के कारण कोई कर्मचारी बार बार हो रही घटनाओं पर भी अपनी जुबान खोलने की हिम्मत नही कर पा रहे है। इससे पूर्व भी परियोजना में हुई आगजनी की घटना में एक अधिकारी जिनका नाम एम के पांडेय था गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सूत्रों की माने तो पांडे के पुत्र परियोजना प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए केश भी दर्ज कराया है जो विचाराधीन है। बताते चले कि रेणुसागर परियोजना खराब मैनेजमेंट व अनुरक्षण के अभाव में जर्जर हो चुकी है जिसमे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगो का कहना है कि अधिकारी अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में लगातार मेन पावर कम करते जा रहे है जिससे परियोजना में आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

0 Response to "सोनभद्र- परियोजना में आग लगने से फोरमैन झुलसा,आए दिन आगजनी की घटनाओं से कर्मचारी भयभीत "

Post a Comment