सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-महुआ फूल से लदे ट्रक को पकड़ किया सीज

सोनभद्र-महुआ फूल से लदे ट्रक को पकड़ किया सीज

रेणुकुट/सोनभद्र रेणुकूट वन रेंज अंतर्गत गुरुवार को पिपरी से रानी ताली तक पेट्रोलिंग दौरान रानी ताली चौकी पर (हाथीनाला थाना के समीप) वनोपज के चेकिंग दौरान उक्त ट्रक चालक राम भवन ट्रक नंबर यूपी 42 बीटी/१७९७ एवं एक नंबर यूपी 42 बीटी/१८९७ चालक अनिल कुमार अयोध्या से रांची ले जाते समय ट्रक पर लोड  महुआ का फूल पाया गया। ट्रक चालकों से वन विभाग के ट्रांजिट परमिट की मांग की गई। इनके पास वन विभाग का टी पी नहीं था  । टी. पी. नहीं पाए जाने पर  ट्रक को रेंज कार्यालय पर ला करके सीज कर दिया गया । इनके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 5 / 26, ४१/४२,(उत्तर प्रदेश संशोधन अधिनियम 2000) ‌के तहत    मुकदमा पंजीकृत किया गया। चालकों को निजी मुचलका पर रिहा किया गया। पेट्रोलिंग दौरान श्री वीके पांडे, क्षेत्रीय वन अधिकारी पिपरी रेंज रेणुकूट सोनभद्र,डीके मिश्रा डिप्टी रेंजर,फूलचंद यादव, मदनलाल, एवं बिहारी पांडे वनरक्षक हमराह थे।

0 Response to "सोनभद्र-महुआ फूल से लदे ट्रक को पकड़ किया सीज "

Post a Comment