सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- दिया तले अंधेरा पीड़ित परिवार ने पानी को लेकर लगाई न्याय की गुहार

अनपरा- दिया तले अंधेरा पीड़ित परिवार ने पानी को लेकर लगाई न्याय की गुहार

अनपरा/सोनभद्र- अनपरा बाजार स्थित अनपरा नगर पंचायत कार्यालय समीप पहाड़ी मस्ज़िद निवासी मो0 सिद्दीकी ने अधिशासी अधिकारी जल निगम एवं स्थानीय रेनुसागार पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर अपने ही पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाया हैं शिकायती पत्र में कहा कि पड़ोसी द्वारा सार्वजनिक सरकारी नलकूप में सम्बरसिबल मोटर पम्प डाल कर व्यक्तिगत रूप से नलकूप का उपयोग किया जा रहा है नलकूप की ऊपरी भाग सहित लगे अन्य सामानो को खोलकर व निकालकर अपने घर रख लिया है जिसका विरोध करने पर आमादा करने पर उतारू है भीषण गर्मी में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मचा हैं दूसरी तरफ सार्वजनिक नलकूप को अपने कब्जे में व्यक्तिगत उपयोग कर रहा है दिया तले अंधेरा होने के कारण पानी की तलाश में दूर दराज भटकने को मजबूर हैं एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री करोड़ो रूपये की सौगात देकर हर गरीब तक नल जल की सुरुआत कर लोगों में पानी की समस्याओं दूर करने में लगे हैं वही दूसरी तरफ सरहंगों द्वारा उनके किये कार्यो पर पलीता लगाता नजर आ रहा है !

0 Response to "अनपरा- दिया तले अंधेरा पीड़ित परिवार ने पानी को लेकर लगाई न्याय की गुहार"

Post a Comment