सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ऊर्जाचंल मे रंग बिरंगी पाऊचो मे खुलेआम बिक रहा मौत का समान

ऊर्जाचंल मे रंग बिरंगी पाऊचो मे खुलेआम बिक रहा मौत का समान

ऊर्जाचंल/सोनभद्र- ऊर्जाचंल मे रंग बिरंगी पाऊचो मे मौत का समान खुलेआम बिक रहा है बच्चे बड़े इसे धड़ल्ले से इस्तेमाल रहे है युवा पीढ़ी तो विशेष रूप से इसकी चपेट मे आ चुका है । सयाने भी जो कभी पान के शौक़ीन हुआ करते थे अब वो भी गुटका के आदी हो चुके है। पान दुकानदारों की माने तो पान पत्ती के साथ साथ पान मे पड़ने वाला सामग्री बहुत मंहगा हो चुका है इसके मुक़ाबले गुटका सस्ता पड़ रहा है। पान विक्रेता ने बताया कि पान की दुकान तो अब नाम मात्र के रह गयी गुटका सिगरेट के चाहने वाले बहुत हो चुके है पान के शौक़ीन इक्का दुक्का ही आते है। गुटका का फैलाव शहर नगर से लेकर गाँव और क़स्बा तक हो गया है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जानकारी के अनुसार प्रत्येक साल लाखों लोग इससे मौत के शिकार हो जाते है । परन्तु इस पर अंकुश लगाने अब तक कोई ठोस कारगर क़दम नहीं उठाया जा सका है ।

0 Response to "ऊर्जाचंल मे रंग बिरंगी पाऊचो मे खुलेआम बिक रहा मौत का समान"

Post a Comment