सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- सात उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सोनभद्र- सात उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-बिजली चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़े गए

-एसडीओ ओबरा की कार्रवाई से मचा हड़कंप

वीरू गोयल/ओबरा-सोनभद्र। ओबरा विद्युत वितरण  खंड के टीम द्वारा विद्युत चोरी रोकने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही हैं ।बुधवार को विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी ओबरा इं विमलेश सिंह ने विभागीय टीम के साथ ओबरा के बिल्ली के अग्रवाल नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान एसडीओ ने सात विद्युत उपभोक्ताओ  को बिजली चोरी करते उपभोक्ताओं को पकड़ा । विद्युत पोल से बाईपास कर विद्युत चोरी करने के आरोप में सभी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया । इं विमलेश सिंह ने बताया कि बिल्ली के अग्रवाल नगर,राम मंदिर कालोनी जैसे क्षेत्र में विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी की गई  । उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी करते हुए सात उपभोक्ता पाए गए जिनके खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के  तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी की रोकने को लेकर छापेमारी की जा रही है । बता दें कि  चार दिन पूर्व एसडीओ ओबरा ने नौ उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। टीम में  जेई ओबरा राजेन्द्र प्रसाद, जेई अरविंद मौर्य, अरविंद सविता,अमित कुमार,अमित सिंह, राम जन्म , अजय कुमार,सोनू आदि थे।

0 Response to "सोनभद्र- सात उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज"

Post a Comment