सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- पारेषण केबल के चपेट मे आकर बकरी की मौत,जानकारी होने के बावजूद भी विभाग कर बैठी है नज़र अंदाज

अनपरा- पारेषण केबल के चपेट मे आकर बकरी की मौत,जानकारी होने के बावजूद भी विभाग कर बैठी है नज़र अंदाज

अनपरा/सोनभद्र। अनपरा क्षेत्र के अंतर्गत कथित अनपरा डी परियोजना के 765 केबी पारेषण लाइन अनपरा से उन्नाव को जाने वाली केबल को बीते दिन अज्ञात चोरो द्वारा तकरीबन 300 मीटर केबल को काटकर ले गये वहीं केबल का कुछ हिस्सा भूमि पर लटक रहा है जिसके चपेट मे आने से भाईलाल खरवार पुत्र पुरषोत्तम खरवार निवासी कुलडोमरी टोला बियहवा (सगनारा) की बकरी चपेट मे आने से मौत हो गई। कुलडोमरी के टोला सगनारा मे मोहन गोड के घर से लेकर सडबहवा नाला तक केबल को बीते होली पर्व के आस पास काटकर अज्ञात चोर तकरीबन 300 मीटर केबल ले गये। लंबे समय से क्षेत्र मे केबल जंगल के रास्ते मे भूमि पर पडा होने से ग्रामीणो मे भय का माहौल था जिसकी सुचना स्थानीय जेई एसडीओ को मामले से अवगत कराने के बाद भी केबल को सही नहीं कराया गया। जेई कहते है एसडीओ से बात हो गई है मामला जानकारी मे है देख लेंगे विभाग व इंसानों की लापरवाही के कारण बुधवार को बकरी पर पड़ी भारी। बकरी के स्वामी ने मुआवजा दिलाने के साथ केबल को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है जिससे बडी दुर्घटना से बचा जा सके।

0 Response to "अनपरा- पारेषण केबल के चपेट मे आकर बकरी की मौत,जानकारी होने के बावजूद भी विभाग कर बैठी है नज़र अंदाज "

Post a Comment