सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-रेलवे के चोरी हुये स्क्रैप सहित दो ट्रक को आरपीएफ ने किया बरामद

सोनभद्र-रेलवे के चोरी हुये स्क्रैप सहित दो ट्रक को आरपीएफ ने किया बरामद

- विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन से जुड़ा है मामला कई लोगों के संलिप्तता की हो रही है चर्चा

- चोपन से लेकर धनवाद तक चोरी की घटना को लेकर मचा हडकंप

चोपन/ सोनभद्र- बिते शनिवार को जैसे ही विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन से बड़े पैमाने पर स्क्रैप चोरी की घटना की जानकारी सामने आई तो रेलवे विभाग में चोपन से लेकर धनवाद डिवीजन तक हडकंप मच गया वहीं जांच पड़ताल के दौरान ही विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात एक रेल कर्मी को आरपीएफ ने अपने हिरासत में लेकर चोपन ले आई जहाँ शनिवार को काफी देर तक पुछताछ हुई जिसके बाद आनन फानन में एक ट्रक यू पी64बी टी2315 को मिर्जापुर से तथा दुसरी ट्रक यू पी64ए टी1163को लखनऊ से अपनी गिरफ्त में लिया गया। 

रविवार को भी चोरी की घटना को लेकर जांच पड़ताल जारी रही वही सुत्रों की माने तो इस चोरी की बड़ी वारदात में स्थानीय आरपीएफ के भी कुछ जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई जिम्मेदार कुछ भी कहने से कतरा रहा है बताया जा रहा है कि पूरे घटना को लेकर धनवाद से आई विजलेंस की टीम जांच कर रही है | चर्चाओं की माने तो रेलवे के इस खेल में कई अधिकारियों की संलिप्तता की चर्चा जोरों पर है क्योंकि इतनी बड़ी चोरी की वारदात एक व्यक्ति कभी नहीं कर सकता बिना स्थानीय स्तर के अधिकारियों को मिलाये इसलिए लोगों का मानना है कि स्थानीय स्तर के आरपीएफ के कुछ लोग इसमें पूरी तरह से संलिप्त हैं !

अगर कड़ाई से जांच पड़ताल होगी तो कईयों के उपर कार्यवाही हो सकती है| वहीं दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि चोरी के इस खेल का तार मुगलसराय से जुड़ा हुआ है जहाँ कुछ कबाड़ के धंधे करने वालो पर रेलवे से जुड़े अधिकारीयों कर्मचारीयों की सरपरस्ती प्राप्त है बहरहाल जो कुछ भी है जांच पड़ताल में देर सबेर पोल खुल ही जायेगा|

0 Response to "सोनभद्र-रेलवे के चोरी हुये स्क्रैप सहित दो ट्रक को आरपीएफ ने किया बरामद"

Post a Comment