सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- हनुमान शोभायात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई

सोनभद्र- हनुमान शोभायात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई

सोनभद्र - शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर पर ऐतिहासिक रूप से मनाई जाने वाली हनुमान शोभायात्रा को लेकर रविवार की देर शाम को बैठक की गई इस दौरान अप्रैल माह में निकाले जाने वाली हनुमान शोभायात्रा को लेकर चर्चाएं की गई बीते 2 वर्षों से कोविड-19 को लेकर शोभा यात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद कोविड-19 के मामलों में काफी कमी देखे जाने के साथ-साथ लगभग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने के बाद इस बार शोभायात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 

बैठक में अध्यक्ष समेत व्यवस्था से जुड़े तमाम लोग एकत्र रहे। इस दौरान सर्व सहमति से सन्नी सरन को पुनः अध्यक्ष की घोषणा की गयी। हनुमान शोभा यात्रा से आवश्यक बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया। और शोभा यात्रा के लिए झांकियों से लेकर भंडारे के विषय पर चर्चा की गई। 

कार्यक्रम अध्यक्ष सन्नी सरन द्वारा बताया गया कि आगामी 16 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभा यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाएं व्यवस्थापक गणों को निर्धारित कर दिया गया है जिस प्रकार से बीते दो साल तक कोविड-19 के वजह से सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की वजह से हनुमान शोभायात्रा नहीं निकाली गई थी लोग इस बार के शोभा यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे ग्राम प्रधान खड़िया विजय गुप्ता, ग्राम प्रधान परसवार राजा अविनाश कुमार, डॉक्टर डी एन सिंह, पूर्व प्रधान राजाराम गुप्ता, पूर्व प्रधान बृज बिहारी यादव, ओम प्रकाश बंसल, रामरतन अग्रवाल, मनीष जैन, योगेंद्र पटेल, शिवकुमार सिंह, रामनरेश कुशवाहा, देवी प्रसन्न अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश डीडवानिया, सुरेंद्र सोनी अमरजीत सिंह, अजय पहलवान, देशराज अग्रवाल, मुकेश सिंह, विजय पटेल, भारत भूषण अग्रवाल, श्रवण पटेल, विकास पटेल, चंदन जयसवाल, आनंद पटेल, विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "सोनभद्र- हनुमान शोभायात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई"

Post a Comment