सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन बना पलीता,गंदगी का लगा अंबार

सोनभद्र- नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन बना पलीता,गंदगी का लगा अंबार

अनपरा/सोनभद्र- नगर पंचायत अनपरा में आप देख सकते हैं किस तरह चंद लोग सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चलाए जा रहे अभियान को दरकिनार करते हुए कर रहे अपनी मनमानी आपको बता दें कि नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को कुछ लोग जमकर लगा रहे पलीता जिम्मेदार बने मौन नहीं दे रहे ध्यान अनपरा मोड़ से रेनुसागर रोड को जोड़ने वाली पश्चिमी परासी के मुख्य मार्ग मे ध्वस्त नालियां,जर्जर सड़क की स्वच्छता को दर किनार करने के कारण गंदगी का लगा अंबार जिसे आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं जगह जगह बज्बजाती जाम पड़ी नालियों के गंदे पानी से जल जमाव कूड़े का अंबार सड़क पर किस तरह से लगा हुआ है।

अनपरा नगर पंचायत अंतर्गत पश्चिमी परासी के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य सखा राम बैसवार
आखिरकार सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान काफी समय से चलाया जा रहा जिसके तहत राष्ट्रपति से पुरस्कृत परासी वर्तमान में  नगर पंचायत बनते ही इसके अंतर्गत आने वाले कई इलाकों के गली मोहल्ले चौक चौराहों पर स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही ! स्वच्छता मिशन अभियान से जुड़े परासी की समस्याओं को लेकर जिम्मेदार लोगो द्वारा शिकायत के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है। स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च किये जा रहे है। उसके बावजूद भी नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अधूरा पड़ा नजर आ रहा है । कूड़े नलियों से उठ रही दुर्गंध से जहां लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। वहीं इससे कोविड-19 जैसी महामारी के साथ ही तरह तरह की बीमारियां फैलने का डर सता रहा है आखिरकार कब जिम्मेदार अधिकारियों की पड़ेगी नजर !   

0 Response to "सोनभद्र- नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन बना पलीता,गंदगी का लगा अंबार"

Post a Comment