सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- जान जोखिम में डालकर बस से आवागमन करते है छात्र-छात्राएं,बाल बाल बचे बाइक सवार

सोनभद्र- जान जोखिम में डालकर बस से आवागमन करते है छात्र-छात्राएं,बाल बाल बचे बाइक सवार

अनपरा/सोनभद्र- तेज रफ्तार कालेज बस की चपेट में आने से बाल बाल बचे बाइक सवार दो युवक ! शुक्रवार की सुबह औड़ी निवासी विशाल जायसवाल व साथी शुभम जायसवाल निवासी अनपरा मार्केट दोनो युवक सुबह 8 से 8:30 बजे के करीब अपने बाइक से रेणुकूट की ओर जा रहें थे की तभी रेणुकूट की ओर से सैकड़ो छात्र-छात्राओ से भरी अनपरा अवधूत भगवान राम पीजी कालेज की ओर आ रही तेज रफ्तार बस UP64H-9661 से कुंवारी के समीप बाईक सवार दोनो युवक सामने से आ रही इस तेज रफ्तार बस की चपेट में आते आते आचानक अपने बड़े ही सूझ बूझ के कारण इस बस दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बचे ! इस दौरान बाइक सवार युवकों द्वारा बस का पीछा कर कालेज पर बस चालक दरोगा सिंह से बस की तेज रफ्तार और टली दुर्घटना से संबंधित बातो पर चर्चा किया तो उन्होने कहा कि गलती हो गई अब दुबारा ऐसी गलती नहीं होगी ! 

वही कालेज पर आस-पास मौजूद बस चालकों ने बताया की यह बस ऐसे ही तेज रफ्तार से आवागमन करते आ रही है ! जिसके कारण आवागमन के दौरान छोटी बड़ी सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ! इस तरह के मामले से जुड़ी कई शिकायते पूर्व में भी आ चुकी है उसके बावजूद भी बस चालक द्वारा अपने इस तेज रफ़्तार पर नियंत्रण रखना उचित नहीं समझा जा रहा है जिसके कारण सैकड़ो छात्र-छात्राओं से भरी हुई बस के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेणुकूट से अनपरा की ओर रोजाना आवागमन करते आ रहे हैं ! अगर अब भी समय रहते इस तेज रफ़्तार बस व चालक को काबू मे कर लगाम नहीं लगाया गया तो यह बस कभी भी किसी भी तरह की दुर्घटना का कारण बन सकती है जिसका खमियाजा कालेज प्रबंधन एवं बस सवार छात्र छात्राओं के परिजनों को भुगतना पड़ सकता है !

0 Response to "सोनभद्र- जान जोखिम में डालकर बस से आवागमन करते है छात्र-छात्राएं,बाल बाल बचे बाइक सवार"

Post a Comment