सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- खन्ता में फिर शुरू हुआ बालू का अवैध खनन

सोनभद्र- खन्ता में फिर शुरू हुआ बालू का अवैध खनन

- खन्ता पिकनिक स्पॉट के रूप में है चर्चित

म्योरपुर। खन्ता पिकनिक स्पॉट से बालू का अवैध खनन दो महीने बाद फिर शुरू हो गया है।बीती रात से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से करने लगे हैं।सूत्रों की मॉने तो रात के अंधेरे में खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर से भोर तक बालू का अवैध खनन किया गया ,ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट रात भर गुजंती रही।खनन माफिया बालू खनन कर ढुलान के बाद बालू लोड कर गड्ढे को समतल कर देते हैं जैसे किसी को पता न चल सके है। यहां के बालू पर खनन माफियाओं की गिद्ध निगाहें पड़ गयी है जिससे मौका मिलते ही खनन करने लगते है।अभी दो महीने पूर्व ही खनन पर अंकुश लगा था कि बीती रात से बालू का खनन फिर शुरू हो गया है।खनन शुरू होने से पर्यायवरण प्रेमियों और क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खन्ता पिकनिक स्पॉट का अच्छा स्थान है इसी से गाँव व क्षेत्र की प्रसिद्धि है जो बालू खनन चिंता का विषय बना दे रहा है। बता दें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री का खन्ता टोला जो रिंहद के तलहटी में बसा जो गत वर्ष से पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित है। यहाँ प्रतिदिन दर्जनों लोग दूर दराज से यहां की रमणीयता का लुप्त उठाने आते हैं। यहाँ का बालू की रेत,चट्टानें,तलहटी पिकनिक स्पॉट का सौंदर्य बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।


0 Response to "सोनभद्र- खन्ता में फिर शुरू हुआ बालू का अवैध खनन"

Post a Comment