सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- काश्त के आड़ में अवैध खनन की मंशा पर राजस्व की टीम ने फेरा पानी

सोनभद्र- काश्त के आड़ में अवैध खनन की मंशा पर राजस्व की टीम ने फेरा पानी

 काश्त के आड़ में अवैध खनन की मंशा पर राजस्व की टीम ने फेरा पानी                                           



सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अगोरी खास में हुए रेत खेत पट्टाधारक अवैध खनन करने के फिराक में सीधे नदी से बालू निकालने की नियत से लगातार रास्ता बना रहे थे जब ई टेंडर के संविदाकार ने इसका विरोध किया तो लामबंद  पट्टाधारक व उनके सहयोगियो बदतमीजी पर उतर आये। मामले को संज्ञान में लेते हुए जब सोमवार को राजस्व व खनन टीम ने नापी कर रेत खेत के पट्टाधारक को उनके हद में रहने की हिदायत दी तो पट्टाधारको व उनके सहयोगियों ने राजस्व व खनन टीम के सामने ही संविदाकार के कर्मचारियों को गाली गलौज व उनके खनन पट्टा को निरस्त कराने की धमकी देने लगे।  

कहा कि इसका परिणाम अच्छा नही होगा। बता दे कि अगोरी खास खण्ड एक  चंद्रशेखर चौरसिया, खण्ड दो मल्होत्रा ब्रदर्स व खण्ड तीन न्यू इंडिया मिनरल्स के नाम से सरकारी पट्टा सरकार द्वारा जारी किया गया है। रेत खेत के पट्टा धारक इन्ही खंडों से बालू निकालने के प्रयास में थे। सीमांकन करने गई टीम ने रेत खेत के पट्टाधारको को सख्त हिदायत दी है कि वह अपने निर्धारित भूमि में ही खनन कर सकते है। टीम में वीरेंद्र सिंह, सुशांत सिंह,सर्वेयर संतोष पाल, दिनेश यादव, वीरेंद्र पटेल आदि ने जब नापी कर सीमांकन किया तो पट्टाधारक व ग्रामीणों ने नापी पर ही सवाल खड़ा करते हुए असंतोष जाहिर किया। इस संबंध में खान निरीक्षक जे पी द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। काश्त भूमि पर चालू हुए खनन पट्टो के पट्टाधारकों को सख्त चेतावनी दी गई है। कि वह अपने काश्त की जमीन में ही बालू खनन करेंगे यदि इसके बाद भी कोई अवैध गतिविधि पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक पोल नही गाड़े जा सके थे जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है।

0 Response to "सोनभद्र- काश्त के आड़ में अवैध खनन की मंशा पर राजस्व की टीम ने फेरा पानी "

Post a Comment