सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा पुलिस ने 6 अवैध कोयला लदे ट्रको सहित 4 चालकों को गिरफ्तार किया

अनपरा पुलिस ने 6 अवैध कोयला लदे ट्रको सहित 4 चालकों को गिरफ्तार किया


सोनभद्र। अनपरा। अनपरा पुलिस ने अवैध कागजातों के सहारे एनसीएल खडिया से मध्यप्रदेश के बजाय चंदौली के चंदासी मंडी ले जा रहे 6 वाहनों को अवैध कोयले एवं चार अभियुक्तों को पुलिस ने काशीमोड से हिरासत मे ले लिया जबकि कुछ ट्रको को रात मे चालक छोडकर फरार होना बताये गये। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सोनभद्र पुलिस अधिक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधिक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के पर्यवेक्षण मे कोयले के अवैध परिवार के खिलाफ अंकुश लगाने के साथ इस खेल मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान मे अनपरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की काशीमोड के समीप एनसीएल खडिया से अवैध कोयले लेकर चंदौली स्थित चंदासी मंडी के लिए कोयला भेजा जा रहा है।

पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सुचना पर घेराबंदी कर कोयला लदी 6 वाहन सहित चालक मुन्ना पनिका राजन पुत्र विजय चौहान चंदौली भागीरथी पुत्र गुलाब मडिहान जनपद मिर्जापुर सुरेश कुमार पुत्र चौथीराम अहरौरा जनपद मिर्जापुर व 2 अज्ञात लोगों को पुलिस ने कुटरचित कागजात के साथ हिरासत मे ले लिया। अब सवाल यह है की मध्यप्रदेश के बजाय कोयला चंदासी मंडी किसके इशारे पर जा रहा था। फिलहाल अनपरा पुलिस ने 379,411,414 भादवी लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर पकडे गये अभियुक्तों को न्यायालय भेजने की कार्यवाही की। पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव,कांस्टेबल नितेश सिंह,विनोद कुमार ,रवीश तिवारी शामिल रहे।

0 Response to "अनपरा पुलिस ने 6 अवैध कोयला लदे ट्रको सहित 4 चालकों को गिरफ्तार किया"

Post a Comment