सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- सीएचपी के संविदा मजदुरो को नही मिल रही न्युनतम मजदुरी एवं चिकित्सा व्यवस्था

सोनभद्र- सीएचपी के संविदा मजदुरो को नही मिल रही न्युनतम मजदुरी एवं चिकित्सा व्यवस्था

- एनसीएल ककरी मे सीएचपी के संविदा मजदुरो को नही मिल रही न्युनतम मजदुरी।

- एनसीएल ककरी मे सीएचपी साईट पर घायल मजदुर को नही मिली चिकित्सा व्यवस्था।

अनपरा/सोनभद्र- एनसीएल ककरी मे सीएचपी मे संचालित संविदा कार्य मे कार्यरत मजदुरो को हाईपावर कमेटी द्वारा संस्तुत मजदुरी का भुगतान नही होने व दिनांकः-27.12.2021 को सीएचपी साईट पर दुर्घटना मे घायल मजदुर जगतलाल यादव को चिकित्सकीय सूविधा नही मिलने के बाबत् सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे द्वारा महाप्रबंधक(कार्मिक) एनसीएल सिंगरौली व महाप्रबंधक,एनसीएल ककरी को पत्र प्रेषित कर शिकायत दर्ज कराई गयी है। दुबे ने पत्र मे बताया है कि सीएचपी मे कार्यरत संविदा मजदुरो को हाईपावर कमेटी द्वारा संस्तुत मजदुरी दर का भुगतान किया जाना है परन्तु सीएचपी मे कार्यरत मजदुरो को संविदा फर्म मेसर्स भास्कर द्वारा महज 270 रुपये मजदुरी का भुगतान किया जा रहा है इसके अतिरिक्त कार्यरत संविदा मजदुरो को मेडिकल सूविधा भी नही उपलब्ध कराई जा रही है जो गलत है।

0 Response to "सोनभद्र- सीएचपी के संविदा मजदुरो को नही मिल रही न्युनतम मजदुरी एवं चिकित्सा व्यवस्था "

Post a Comment