सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र - एसोसिएशन सभागार में विजयी प्रत्याशियों को घोषणा होते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत

सोनभद्र - एसोसिएशन सभागार में विजयी प्रत्याशियों को घोषणा होते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत

- महेंद्र शुक्ला अध्यक्ष,चंद्रपाल शुक्ल महामंत्री निर्वाचित

- अंशुमान सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुरेश मिश्र कोषाध्यक्ष चुने गए

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। जो शाम पांच बजे सकुशल सम्पन्न हो गई। अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट, महामंत्री पद पर चंद्रपाल शुक्ल एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंशुमान सिंह एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट निर्वाचित हुए हैं। विजयी प्रत्याशियों को घोषणा होते ही समर्थकों ने फूल- मालाओं से स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बता दें कि एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट एवं सदस्यगण तथा मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट एवं सहायक चुनाव अधिकारीगण की देखरेख में मंगलवार को सुबह 10:30 जे मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कराई गई। कुल 763 मतों की गिनती कराई गई, जिसके लिए 100-100 मतों की 6 राउंड एवं 63 मतों की गिनती 7 वें राउंड में कराई गई। अध्यक्ष पद पर जहां महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जो अंत तक कायम रही, जिसका नतीजा रहा कि कुल 339 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेमनाथ द्विवेदी एडवोकेट को 107 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। हेमनाथ द्विवेदी कुल 232 मत ही पा सके। जबकि तीसरे प्रत्याशी रहे संतोष कुमार पांडेय एडवोकेट को महज 89 मत ही मिला। इसी प्रकार से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंशुमान सिंह एडवोकेट ने भी शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जो अंत तक कायम रही।

जिसका नतीजा रहा कि उन्हें 401 मत प्राप्त हुए और निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवराज सिंह एडवोकेट को 162 मतों के अंतर से पराजित किया। शिवराज सिंह को महज 239 मत ही मिले। सबसे दिलचस्प मुकाबला महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पड़ पर देखने को मिला। महामंत्री पद पर जहां चंद्रपाल शुक्ल एडवोकेट को  कुल 222 मत मिले, जिसकी वजह से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आनन्द कुमार मिश्र एडवोकेट को 16 मतों के अंतर से पराजित किया। आनन्द मिश्र को कुल 206 मत मिले। जबकि कुशकान्त मौर्य को 102 मत, मनोज कुमार दुबे को 98 मत व अशोक कुमार को महज 20 मत मिले। इसी प्रकार से कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट को कुल 344 मत मिले, जिसका नतीजा रहा कि उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भानु प्रताप को 32 मतों के अंतर से पराजित किया। भानु प्रताप को कुल 312 मत मिले। शान्तिपूर्ण एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न होने पर एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र व मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने सभीलोगों का आभार जताया है।

0 Response to "सोनभद्र - एसोसिएशन सभागार में विजयी प्रत्याशियों को घोषणा होते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से किया स्वागत"

Post a Comment